PM Kaushal Vikas yojana 2023(PMKVY 2023)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीएम कौशल विकस योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधिकारिक वेबसाइट ) PM Kaushal Vikas yojana 2023(PMKVY 2023) (registration, eligibility criteria, last date, how to apply, list, status, benefits, beneficiaries, application form, official website, portal, documents, helpline number, full form)
देश की बेरोजगारी दर को कम करने के लिए सरकार बहुत कोशिशें कर रही हैं। जिसके लिए सरकार अलग -अलग योजनाएं चलाती है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojana 2023/ skill development scheme) शुरू की गई है। इस PM Kaushal Vikas Yojana 2023 के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।देश की बेरोजगारी की दर को घटाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण नागरिकों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।नागरिकों को यह PMKVY Free Training प्रदान किया जायेगा।इस योजना में आवेदन कैसे करना है और इस योजना से क्या क्या लाभ होने वाले है इसके बारे में हम इस लेख में बताने वाले है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े और इस योजना का लाभ जरूर उठाये |
Table of contents
1.PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Overview
2.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 क्या है - What is PM Kaushal Vikas Yojana 4.0
3.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य - PM Kaushal Vikas Yojana Objective
4.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 ताज़ा खबर - PM Kaushal Vikas Yojana Latest Update
5.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाभ / विशेषताएं - PM Kaushal Vikas Yojana Benefit / Features
6.PMKVY 2023 Budget
7.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोर्स - PM Kaushal Vikas Yojana Courses
8.योग्यताएं :- PMKVY Eligibility
9.महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट: PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Documents Required
10.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन - PMKVY Registration and online apply.
11.PMKVY Placement Data search करने की प्रक्रिया?
12.PMKVY Training Centre ढूंढने की प्रक्रिया?
13.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नोटिस और डैशबोर्ड देखें - PMKVY Check Notice and Dashboard
14.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का स्टेटस चेक करें PMKVY Check Status
15.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हेल्पलाइन नंबर - PMKVY Helpline Number
16.FAQs: PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Registration
PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Overview
योजना का नाम >> प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
किसके द्वारा सुरु की गयी >> भारत के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के द्वारा
योजना का आरम्भ >> 2015 में
लाभार्थी >> भारत देश के बेरोजगार युवा
सत्र >> 2023
आवेदन की प्रक्रिया >> Online
Official website >> https://www.pmkvyofficial.org/
हेल्पलाइन नंबर >> 08800055555, 1800-123-9626
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 क्या है - What is PM Kaushal Vikas Yojana 4.0
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की दोबारा शुरूआत की जा रही है। जिसकी घोषणा वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट २०२३-२४ के दौरान की थी | इस योजना के अंतर्गत देश के लाखों युवाओं को कौशल प्रदान कराए जाएगे। इसमें 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें युवाओ को ट्रेनिंग दी जाएगी | वित्त मंत्री ने बताया कि, इसमें युवाओं को ऑन जॉब प्रशिक्षण, उघोग साझेदारी और उघोग की जरूरतों के सरेखण पर जोर दिया जाएगा। इसमें सुचारू रूप से रोबोटिक्स, मेट्रोनिक्स, कोडिंग, एआई, आईओटी और 3 डी जैसी आधुनिक चीजों का ध्यान रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य - PM Kaushal Vikas Yojana Objective
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया ताकि देश में जितने युवा नागरिक हैं उन्हें रोजगार प्राप्त कराकर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक कर सके। इसके लिए सरकार की ओर से इन लोगों को नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए सबसे पहले उन्हें उस काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, कौशल विकास हेतु ट्रेनिंग शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 ताज़ा खबर - PM Kaushal Vikas Yojana Latest Update
इसमें सरकार 47 लाख युवाओं को जोड़ेगी। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को तैयार किया जाएगा। इसी मकसद से साथ अब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू की जा रही है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाभ / विशेषताएं - PM Kaushal Vikas Yojana Benefit / Features
> इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसलिए इसका लाभ भारतीय युवाओं को ही प्राप्त होगा।
> इस योजना के अंतर्गत जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी प्रदान कराई जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक किया जा सके।
> इस योजना का जो भी प्रशिक्षण होगा। वह हर व्यक्ति के लिए निशुल्क होगा। सरकार उसके लिए कोई भी पैसा नहीं लेगी।
> इस योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सरकार द्वारा ” PMKVY Certificate” दीया जाता है जिसको पूरे भारत देश में मान्यता प्राप्त है।
> इसका एक महत्वपूर्ण लाभ यह भी है कि देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होता है।
> प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ देश के हर राज्य में सरकार द्वारा प्राप्त कराया जाएगा।
PMKVY 2023 Budget
इस योजना का बजट “12 हजार करोड़” का है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोर्स - PM Kaushal Vikas Yojana Courses
इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
IT कोर्स
प्लंबिंग कोर्स
हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स
आयरन तथा स्टील कोर्स
जेम्स जेवेलर्स कोर्स
माइनिंग कोर्स
लाइफ साइंस कोर्स
स्किल कॉउंसलिंग फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स
एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्स
सिक्योरिटी एंड सर्विस कोर्स
कृषि कोर्स
परिधान कोर्स
बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
लीठेर कोर्स
रबड़ कोर्स
रिटेल कोर्स
हेल्थ केयर कोर्स
हॉस्पिटेलिटी कोर्स
टूरिज्म कोर्स
लोजिस्टिक्स कोर्स
मोटर वाहन कोर्स
पावर इंडस्ट्री कोर्स
ग्रीन जॉब कोर्स
फर्नीचर एंड फिटिंग कोर्स
निर्माण कोर्स
ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स
भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
पावर इंडस्ट्री कोर्स
निर्माण कोर्स
योग्यताएं :- PMKVY Eligibility
इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का निवासी होना आवश्यक है।
इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कॉलेज स्कूल का ड्रॉप आउट होना आवश्यक है।
यह भी जरूरी है कि आवेदक को हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं का ज्ञान प्राप्त हो।
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट: PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Documents Required
आधार कार्ड।
पहचान पत्र।
बैंक अकाउंट नंबरतथा पासबुक की फोटो कॉपी।
मोबाइल नंबर।
पासपोर्ट साइज फोटो।
वोटर आईडी कार्ड।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन - PMKVY Registration and online apply.
अगर आप इस PMKVY Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। PMKVY Online Apply की प्रक्रिया निम्न प्रकार है;
सबसे पहले आपको PMKVY Official Website पर जाना है ।
इस वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Quick Links का ऑप्शन होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको उस पेज पर Skill India ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके अगले पेज पर आपको Register As a candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2023 Application Form खुल जाएगा।
आप को ध्यान पूर्वक PMKVY Online form को भरना होगा तथा पूछी हुई सारी जानकारी को ध्यान से Fill करना है ।
इसके बाद आपको नीचे दिए गए Captcha code को दर्ज करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Skill India का पेज खुल जाएगा उस पेज पर आपको PMKVY Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Login करते ही आपको अपना Username और Password दर्ज करना है ।
अब आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2023 Login के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
PMKVY Placement Data search करने की प्रक्रिया?
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने homepage आ जाएगा।
आपको homepage पर placement tab पर क्लिक करना होगा।
अब आपको type में प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना को टाइप करके अपना राज्य चुनना है ।
जैसे ही आप अपने राज्य को टाइप करेंगे आपके सामने placement data आ जाएगा।
PMKVY Training Centre ढूंढने की प्रक्रिया?
सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
अब आपका सामने homepage खुलेगा।
कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर Homepage पर आपको एक Find training centre पर click करना है ।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको search by sector, search by job role ,या search by location में से किसी एक का search करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
इसके बाद आपको Submit के बटन पर click करना होगा।
जैसे ही आप submit के बटन पर click करेंगें तो आपके सामने PMKVY Training Centre से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नोटिस और डैशबोर्ड देखें - PMKVY Check Notice and Dashboard
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आपको वेबसाइट ओपन करनी होगी। जिसके होम पेज पर आपको नोटिस और डैशबोर्ड दोनो का ऑप्शन दिखाई देगा। बारी-बारी इनपर क्लिक करें। दोनों में मांगी गई जानकारी भरें और आप इसे चेक कर सकते है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का स्टेटस चेक करें PMKVY Check Status
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको वेबसाइट ओपन करनी है। फिर होम पेज पर जाकर स्टेटस का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। राज्य का नाम और मांगी गई जानकारी भरनी है। जिसके बाद आपको योजना का स्टेटस प्राप्त हो जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हेल्पलाइन नंबर - PMKVY Helpline Number
इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 08800055555, 1800-123-9626 भी जारी किया गया है। जिसपर मिस कॉल करके योजना की जानकारी आप फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी समस्या आपके सामने आ रही है तो भी आप इसपर कॉल कर सकते हैं। इससे आपको पूरी मदद प्राप्त होगी।
FAQs: PM Kaushal Vikas Yojana 2023 Registration
1. PMKVY का पूरा नाम क्या है ?
> PMKVY Full Form- Pradhaan Mantri Kaushal Vikaas Yojana
2. PMKVY official website क्या है ?
> PMKVY की official website www.pmkvyofficial.org है।
3. PMKVY की अवधि कितनी होती है ?
> PMKVY 4.0 की कार्य अवधि 5 साल होती है।
4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 का क्या उद्देश्य है ?
> “Pradhanmantari Kaushal Vikas Yojana का मकसद उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार पहुंचाना है जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए ,या किसी वजह से अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ दिया हो |
5. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा कब हुई?
> हालही में जारी किया गये यूनियन बजट 2023 के दौरान हुई।
6.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहां करना है?
> स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।
अन्य पढ़ें –पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023
Comments
Post a Comment