Skip to main content

PM e-Bus Seva Scheme 2023:169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेगी(पीएम ई-बस सेवा योजना)

PM e-Bus Seva Scheme 2023:169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेगी(पीएम ई-बस सेवा योजना)

PM e-Bus Sewa Scheme 2023: Kya hai, Cities, Price, Portal, Helpline Number, Customer Care Number, Electric Buses, Eligibility, Benefit, Documents, Budget (पीएम ई-बस सेवा योजना) (10,000 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, कैबिनेट से मिली मंजूरी, शहर, पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, बजट)

पर्यावरण प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई बस सेवा योजना को शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में PM E Bus Seva Yojana को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से देश भर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। अब देश भर में इस योजना के तहत 10,000 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेगी। यह योजना सुविधा के साथ साथ लोगो के रोजगार में भी महत्वपूर्ण भूमिका भजाएगी | पीएम ई बस सेवा के माध्यम से 45000 से 55000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।  इस योजना की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े | 

पीएम ई-बस सेवा योजना क्या हैं? - PM e-Bus Seva Yojana Kya Hai?

इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्रीय कैबिनेट में 16 अगस्त 2023 को पीएम ई बस सेवा योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के माध्यम से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना में सरकार ने 57,613 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दी है जिससे देश भर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। 

पीएम ई-बस सेवा योजना ओवरव्यू (Overview)

योजना का नाम    >>  प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना

किसने शुरू की >> केंद्र सरकार ने

लाभार्थी    >> देश के नागरिक 

उद्देश्य >> इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना और इससे नागरिको को रोजगार प्राप्त करवाना | 

बजट >> 57,613 करोड़ रुपए

श्रेणी >> केंद्र सरकारी योजना 

आवेदन प्रक्रिया >> अभी उपलब्ध नहीं

आधिकारिक वेबसाइट    >> जल्द लॉन्च होगी

हेल्पलाइन नंबर >> जल्द ही लॉन्च होगा 

पीएम ई-बस सेवा योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पीएमटी बस सेवा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रीन अर्बन मोबिलिटी के तहत 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत करना है इसके लिए 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाई जाएगी। साथ ही सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी कि बस संचालन के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए वह भी बनाएगी। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ई बस संचालक से जुड़ी अन्य सुविधाओं को भी बनवाकर दिया जाएगा। यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और लोगों को रोजगार देगी। 

किन शहरों में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम ई बस सेवा योजना का संचालन देश के 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है कि किन शहरों में इन् इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पहले किया जाएगा। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इसके अलावा उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां ऑर्गेनाइज्ड बस सर्विसेज नहीं है। 

पीएम ई-बस सेवा योजना बजट(Budget) 

योजना के लिए सरकार ने तकरीबन 57,613 करोड रुपए का बजट भी मंजूर कर दिया है। जिसमें से तकरीबन 20,000 करोड रुपए केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाएंगे और बाकी का पैसा स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा दिया जाएगा।

पीएम ई-बस सेवा योजना टिकट फी  - PM e-Bus Seva Price

पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलने वाली पीएम ई-बस की किराया कितना होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन इन बस का किराया भी उतना ही होगा जितना पेट्रोल डीजल वाली सिटी बस का होता है| 

पीएम-ई बस सेवा योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

इसके अंतर्गत लगभग पहले चरण में 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रॉनिक बस को चलाया जाएगा।

योजना के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार के द्वारा 10,000 इलेक्ट्रॉनिक बस चलाई जाएंगी, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल देश में कम होगा।

योजना के शुरू हो जाने की वजह से देश में तकरीबन 55,000 से भी अधिक लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी, जिससे देश में बेरोजगारी की दर में काफी हद तक कमी आएगी।

ऐसे शहर जिनकी आबादी 3,00,000 या फिर उससे भी ज्यादा है उन शहरों को योजना के अंतर्गत कवर करने का लक्ष्य सरकार ने रखा हुआ है।

PM e-Bus Seva Yojana के तहत अनुमानित लागत 57,613 करोड़ रुपए होगी। जिसमें से 20,000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

यह योजना 10 वर्षों तक बस परिचालन को समर्थन देने की योजना है। जिससे देश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। 

यह योजना देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेगी। जिससे वातावरण भी सुरक्षित रहेगा। 

इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के चलने की वजह से देश में वातावरण में जो हानिकारक धुआ निकलता है, उसमें कमी आएगी।

पीएम ई-बस सेवा योजना पात्रता (Eligibility)

इस योजना का लाभ पाने के लिए भारतीय निवासी पात्र होंगे।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

योजना में जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है, उसे ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

पीएम ई-बस सेवा योजना दस्तावेज (Documents)

आधार कार्ड

पहचान पत्र

आय प्रमाण पत्र

आयु प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

बैंक खाता विवरण

पासपोर्ट साइज फोटो

PM e-Bus Sewa Portal

इस योजना में आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही एक पोर्टल जारी किया जायेगा. इसकी जानकारी हम आपको लेख के माध्यम से अवश्य दे देंगे.

पीएम ई-बस सेवा योजना में आवेदन (How to Apply)

सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा कर दी गई है, परंतु सरकार के द्वारा योजना में किस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी बाहर नहीं निकाली गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन होगा या फिर ऑफलाइन आवेदन होगा, इसके बारे में भी कोई जानकारी अभी सरकार की तरफ से प्राप्त नहीं हुई है। गवर्नमेंट के द्वारा जैसे ही योजना में आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है, वैसे ही आर्टिकल में जानकारी को शामिल कर दिया जाएगा, ताकि आप योजना में आवेदन करे और योजना के लाभार्थी बन सके।

PM e-Bus Sewa Helpline Number (Customer Care Number)

जिस प्रकार से सरकार ने योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अभी कोई भी नोटिफिकेशन बाहर नहीं निकाला हुआ है, उसी प्रकार से सरकार के द्वारा योजना से रिलेटेड किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर अथवा टोल फ्री नंबर भी जारी नहीं किया गया है। इसलिए आपको हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा। हेल्पलाइन नंबर जारी होते ही इसी आर्टिकल में हेल्पलाइन नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि आप नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सके या शिकायत कर सकें।

PM e-Bus Seva FAQs

1. PM -E Bus Seva को कब मंजूरी दी गई?
> पीएम ई बस सेवा योजना को 16 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई।

2. पीएम ई-बस सेवा योजना क्या है?
> इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

3. पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत कितनी बस चलाई जाएगी?
> 10,000

4. पीएम ई-बस सेवा योजना का बजट कितना है?
> इस योजना का बजट 57,613 करोड रुपए है।


      
                  Lakhpati Didi Yojana 2023 




Comments

Popular posts from this blog

Himachal Pradesh (HP) Laghu Dukandar Kalyan yojana 2023: हिमाचल लघु दुकानदार कल्याण योजना 2023

हिमाचल लघु दुकानदार कल्याण योजना 2023: Himachal Pradesh (HP) Laghu Dukandar Kalyan yojana 2023   हिमाचल लघु दुकानदार कल्याण योजना  2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधिकारिक वेबसाइट )Himachal Pradesh (HP) Laghu Dukandar Kalyan Yojana 2023 (registration, eligibility criteria, last date, how to apply, list, status, benefits, beneficiaries, application form, official website, portal, documents, helpline number, full form) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छोटे व्यापारियों के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जिसका नाम लघु दुकानदार कल्याण योजना है। लघु दुकानदार कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके। और अपने व्यापार का विकास कर सके। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश के निवासी है और छोटा व्यापार करते हैं तो आप भी लघु दुकानदार योजना का लाभ उठाने के ...

Lakhpati Didi Yojana 2023: मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना उत्तराखंड

  Lakhpati Didi Yojana 2023: मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना उत्तराखंड Lakhpati Didi Yojana 2023: Uttarakhand, Benefit, Loan, Beneficiary, List, Eligibility, Documents, Apply Online, Official Website, Helpline Number, Latest News (मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना उत्तराखंड) (क्या है, लोन, लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर) यदि आप महिला हैं और लखपति बनना चाहती है, तो आप सही जगह पर आई है.उत्तराखण्ड सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं को लखपति बनने का मौका दिया जा रहा है। जिस योजना का नाम है ‘लखपति दीदी योजना’. इस योजना में लाभार्थी महिलाओं को सरकार बिना ब्याज के 5 लाख रूपये तक का लोन दे रही है।इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सरकार द्वारा लखपति बनाया जाएगा। ताकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। इस योजना के माध्यम से सन 2025 तक सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा।इस योजना के संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कोई आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्...

Mukhyamantri Matrushakti Yojana (MMY) 2023:મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજના 2023

Mukhyamantri Matrushakti Yojana (MMY) Gujarat 2023 - મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજના 2023, online application મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજના 2023, શુ છે?, લાભ, લાભાર્થી, પાત્રતા, જરુરી ડોક્યુમેંટ, રર્જિસ્ટ્રેશન, ઓનલાઇન એપ્લિકેશન, ઓફિશિયલ વેબસાઇટ, હેલ્પલાઇન નમ્બર (Mukhyamantri Matrushakti Yojana 2023, MMY 2023, MMY Gujarat) (Budget, Benefits , Beneficiary,  Eligibility,  Documents,  Registration,  Online Apply,  Official Website, Helpline Number)   કેન્દ્ર અને રાજ્ય સરકારો બંને સગર્ભા અને સ્તનપાન કરાવતી મહિલાઓ માટે વિવિધ પ્રકારની યોજનાઓ લાગુ કરે છે. આ યોજનાઓના માધ્યમથી લાભાર્થીઓને આર્થિક સહાય અને પોષણયુક્ત આહાર આપવામાં આવે છે. ગુજરાત રાજ્યમા 18 જૂન 2022થી મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજનાની શરૂઆત થઈ છે. આ યોજના દ્વારા ગર્ભવતી અને સ્તનપાન કરાવતી મહિલાઓને પોષણયુક્ત આહાર આપવામાં આવશે. આ લેખમાં અમે તમને મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજના 2023 ને લગતી તમામ મહત્વપૂર્ણ માહિતી આપીશુ.તો આ યોજનાનો લાભ લેવા માટે આ લેખ ધ્યાનપુર્વક વાંચો. 18 જૂન 2022 ના રોજ, વડા પ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી વડોદરા ...